शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने रेलवे बोर्ड से एक गुहार किया है, अध्यक्ष जी ने रेलवेज को ट्वीट कर और साथ ही साथ रेलवे मदद विभाग के एक कम्प्लेन और गुहार लगायी है की जमशेदपुर रेलवे के पास बहुत ही कचरा भरा पारा है ,पेड पौधे भी नहीं लगा है और लोग वहां करछरा फेकते है। अध्यक्ष ने एक वीडियो भी शेयर किया है रेलवे डेपारर्मेंट को और इससे पुरे तरह से अच्छा करने की मांग की है, इस दौरान सौरव गोस्वामी, चन्द्रप्रकाशपाठक, सूर्य प्रकाश पाठक ,अभिनव गोस्वामी, आर्यन ष्श्रीस्तव ,अंकित सकुजा ,प्रह्लाद पाठक , अदि लोगो मौजूद थे।