जवाहर नगर क्रॉस रोड नंबर 13 बी नियर मुंशी पान दुकान नीचे बस्ती में 5 दिन से हाई लो वोल्टेज के चलते लोगों के बल्ब पंखे और फ्रिज खराब हो गए और रातों को लोग सो नहीं पाए हैं। इसकी जानकारी बस्ती वासियों ने विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान को दी। अंसार खान फौरन बस्ती पहुंच कर बिजली विभाग के स्कूटी इंजीनियर विशाल कुमार को जानकारी दी। विशाल कुमार ने फौरन कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री की टीम को भेजकर तारों को चैन कराया गया। अंसार खान ने कहा मैं सबसे पहले विशाल कुमार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जो बस्ती वासी 5 दिन से सो नहीं पा रहे थे जिन का नुकसान हो चुका था उन्होंने बस्ती वासियों को आज राहत की सांस ली। बस्ती वासियों में मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद शाहनवाज ,मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सलीम, रेशमा परवीन, सईदा बेगम, संजीदा खातून, मोहम्मद जमील और बस्ती वासी मौजूद थे।