स्थानीय स्वास्थ्य उप केंद्र में हरियाली थीम के अंतर्गत वायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए पेड़ पौधे का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक परिवेश के प्रति संवेदनशीलता को अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से वनों के संरक्षण और वृक्षारोपण के लिए जनमानस में उत्साह उत्पन्न करने के लिए साथ ही साथ पेड़ों को महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र से शुरुआत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जन आरोग्य समिति के अध्यक्ष ववर्तमान मुखिया श्रीमती संकरी सिंह ने लोगों को बताया कि यह कार्यक्रम हमारे इस पंचायत में जगह जगह चिन्हित करके 1000 से अधिक और पेड़ पौधे और लगाए जाएंगे आज के कार्यक्रम में उप स्वास्थ्य केंद्र मुक्तिधाम वर्तमान उप मुखिया श्रीमती रीना मुखर्जी के आवास में लगाया गया उप मुखिया ने लोगों को बताया कि कार्यक्रम से लोगों की प्रेरणा लेने की जरूरत है और लोगों को पर्यावरण संरक्षण में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की भरपूर प्रयास करना चाहिए मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के सी एच ओ व जन आरोग्य समिति के सचिव श्रीमती श्रीमती कृपासिंधु बाखला ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कोषाध्यक्ष वजलसहिया सरस्वती महतो डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद शालिग्राम लोहार वीरेंद्र गोराई रंजीत गुप्ता शुभम कालिंदी सोनाराम माझी सोनू कालिंदी स्कूल गोइंग बच्चे मौजूद थे
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340


