जमशेदपुर मे कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेने हेतु बड़ी संख्या मे लोगों की भीड़ वैक्सीन सेंटर मे दिख रहा है, शहरी क्षेत्र मे स्थित किनन स्टेडियम परिसर मे जिला प्रसाशन द्वारा संचालित वैक्सीन सेंटर मे पहले दिन बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दे की केंद्र सरकार द्वारा देश भर मे बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र बूस्टर डोज को निशुल्क किया गया है, इसके लिए पहले लोगों को 400 रूपए का शुल्क चुकाना पड़ता था, झारखण्ड राज्य मे जहाँ शुक्रवार से तमाम ग्रामीण क्षेत्रों मे बूस्टर डोज का निशुल्क कैम्प शुरू किया गया था वहीँ शनिवार से ये सेवा शहरी इलाकों मे भी शुरू कर दी गई है, जमशेदपुर के क़ीनन स्टेडियम परिसर स्थित वैक्सीन कैम्प मे इसके पहले दिन ही भारी संख्या मे वैक्सीन लेने हेतु लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी, केंद्र सरकार के निर्देश के तहत अगले 75 दिनों तक निशुल्क कोरोना बूस्टर डोज प्रदान किया जायेगा.