धालभूमगढ़ में बन रहे हवाई अड्डे का काम अभी तक पूरा नहीं होने को लेकर अन्ना गुप्ता आईटी सेल का एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा जिला मुख्यालय

Spread the love

आज जहाँ एक तरफ देवघर मे नये हवाइअड्डे की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैँ वहीँ दूसरी और जमशेदपुर के धालभूमगढ़ मे बनने वाला हवाईअड्डा अभी तक सरकारी खातों मे सिमित है, इसके खिलाफ शहर वासियों मे आक्रोश देखा जा रहा है.

मंगलवार को बन्ना गुप्ता आई. टी सेल का एक प्रतिनिधिमण्डल इस विषय को लेकर जमशेदपुर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन करते नजर आई, इसका नेतृत्व कर रहे सेल के संस्थापक पप्पू सिंह ने कहा की वर्ष 2014 और 2019 दोनों ही लोकसभा चुनावों मे जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो ने जानता से हवाईअड्डे का वादा किया था, पर नतीजा आज तक शून्य है, जबकि धालभूमगढ़ मे अंग्रेजों के ज़माने यानि द्वितीय विश्व युद्ध मे समायकाल का हवाई पट्टी भी मौजूद है, हवाईअड्डे का शिल्यान्यास हुए वर्षो गुजर गए लेकिन यहाँ से अब तक हवाई जहाज नहीं उड़ा, इन्होने इस मामले को जिले के सांसद की नाकामी बताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *