कालाझरना शिव मंदिर में धूमधाम से समपन्न हुआ चुड़ा प्रतिष्ठा कार्यक्रम, भक्तों की उमड़ी भीड़

Spread the love

कालाझरना शिव मंदिर में धूमधाम से समपन्न हुआ चुड़ा प्रतिष्ठा कार्यक्रम।भक्तों की उमड़ी भीड़।
50 फीट ऊंची मंदिर की चोटी में भक्तों ने किया अनाज ,धन,धान,एवं स्वर्ण मुद्रा आदि का दान ।

राजनगर पंचायत के कालाझरना गाँव में नव निर्माणधीन शिव मंदिर में सोमवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ चूड़ा प्रतिष्ठा कार्यक्रम।भक्तों की अशीम श्रद्धा देखने को मिली जहां सैकड़ो भक्त 50 फीट ऊंची मंदिर की चोटी में बांस की सीढ़ियों के सहारे चढ़ कर मंदिर के गुम्बज में धान,धन, सोना एवं चांदी आदि दान किया।वहीं इस मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मालती देवगम, ग्राम प्रधान डोबरो देवगम, पंचायत की मुखिया राजो टुडू उपस्थित थी।बता दें कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चम्पई सोरने का आगमन था।परन्तु उनके शारीरिक स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण उपस्थित हो नही पाए।वहीं शिव मंदिर कमिटी के सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम ग्राम देवता की पूजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया।जहां सैकड़ो की संख्या में भक्तजनों ने पूजा अर्चना की . ततपश्चात मंदिर के चुड़ा(गुम्बज)में स्वेच्छा से धान, रुपये,एवं स्वर्ण रत्न आदि का दान किया।इसी बीच शिव मंदिर के सदस्यों ने बताया कि मंदिर की नींव 2019 में रखी गई थी।लेकिन मंदिर निर्माण आर्थिक अटकलें आ रही थी।इसी बीच कमेटी के सदस्यों ने मंत्री चम्पई सोरेन से समपर्क किया।जिसके फलस्वरूप मंत्री चम्पई सोरेन के सहयोग से मंदिर निर्माण सफल हो पाया।कालाझरना के ग्रामीण उनका आभर प्रकट कर रहे है।और भगवान भोलेनाथ के समक्ष माथा टेक कर उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रथना भी की है।वहीं इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कालाझरना शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष सजय प्रधान,चिव रतन प्रधान, कोषाध्यक्ष दिलीप प्रधान सदस्य जितेन प्रधान अमित प्रधान हिम्मत प्रधान रविंद्र राणा,मंगला साहू,सुदर्शन प्रधान, सुदर्शन राणा,भरत प्रधान,अशोक प्रधान,हाड़ीराम प्रधान,मुचीराम प्रधान,रामचंद्र प्रधान,संजीव प्रधान,अरुण प्रधान,फाल्गुनि प्रधान,संभु राणा,डिबर सिधु, डोबरो देवगम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *