चांडिल। चौका पंचायत भवन में मारांग बुरु ऑल ईतुन आसड़ा का शुभारंभ किया गया। इसमें ओलचिकी एवं अंग्रेजी भाषा की पढ़ाई होगी। आसड़ा के सदस्य ठाकुर सोरेन, कृष्णा बेसरा कुर्ली गांव के माझीबाबा संजीव टुडु, चौका गांव के मांझी बाबा महेंद्र नाथ टुडू, आसड़ा के शिक्षक सोमचांद सोरेन एवं श्री गणेश सोरेन उपस्थित थे।