जमशेदपुर के जुगस्लाई मे बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के कार्यों का निरिक्षण शुक्रवार को जिले के सांसद ने किया, जहाँ उन्होने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए.
इस दौरान सांसद विद्दूत वरन महतो ने पुरे निर्माण स्थल का निरिक्षण किया साथ ही समवेदक से निर्माण कार्य मे हो रही समस्याओं को जाना, बातचीत के क्रम मे उन्होने कहा की तीन वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस ओवरब्रिज की आधार शिला रखी थी और उसी वक्त रेल मंत्रालय ने तत्काल तमाम संसाधन व राशि मुहैया करवाई थी, लेकिन राज्य मे सरकार बदलने के बाद कार्य पर ब्रेक सा लग गया और अभी तक कार्य अधूरा है, उन्होने कहा की राज्य सरकार के उदासीनता के कारण कार्य काफ़ी धीमा है और इस विषय मे राज्य सरकार को गंभीर होना होगा तभी जाकर इस वर्ष के अंत तक ओवरब्रिज तैयार हो पायेगा.