सरायकेला-खरसावां: महामहिम राज्य्पाल के आगमन हेतु किए गए तैयारीयों का उपायुक्त ने लिया जायजा

Spread the love

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज आदित्यपुर स्थित NIT जमशेदपुर का भर्मण किया। बताते चले की महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस का कल दिनांक 8 एवं 9 जुलाई को कोल्हान क्षेत्र के जमशेदपुर एवं आदित्यपुर स्थित NIT कॉलेज मे उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम मे शामिल होंगे। आदित्यपुर स्थित NIT कॉलेज जमशेदपुर मे 9 जुलाई को उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम मे शामिल होने जिसके सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने आज अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर श्री गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्णा कुमार एवं NIT निदेशक श्री कृनेश कुमार शुक्ला के साथ कॉलेज परिसर मे किए गए तैयारीयों का जायजा लिया, इस दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम सभी के साथ कार्यालय प्रकोष्ठ मे बैठक कर किए जा रहे तैयारीयों के सम्बन्ध मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया इसके पाश्चात्य कार्यक्रम स्थल कॉन्फ्रेंस हॉल का जायजा ले सुरक्षा एवं कोविड मनको का विशेष ध्यान रखते हुए तैयारियां पूर्ण करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम मे उपस्थित होने वाले सभी पदाधिकारी, शिक्षक एवं कर्मिगन कोविड वैक्सीनेटेड होंगे साथ ही कार्यक्रम स्थल के फ्रंट मे (जैसे स्टेज पर या स्टेज के सामने लगे दों लाइन मे बैठे सभी लोग) हिसा लेंगे ऐसे सभी पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र या कर्मीगण जो का कोविड टेस्ट नेगेटिव होना अनिवार्य होगा। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए सुरक्षा मनको को ध्यान मे रखते हुए सम्बन्धित पदाधिकारीगण को कई आवश्यक दिशा निदेश दिए।
*====================================*
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *