हुल दिवस को पुरे राज्य भर के साथ साथ सरायकेला जिला मे भी मनाया गया, सरायकेला विधानसभा के विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन के उपस्थिति मे कांड्रा चौक स्थित सिद्धू कान्हू प्रतिमा स्थल पर इस अवसर मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

Spread the love

हुल दिवस को पुरे राज्य भर के साथ साथ सरायकेला जिला मे भी मनाया गया, सरायकेला विधानसभा के विधायक सह मंत्री चम्पई सोरेन के उपस्थिति मे कांड्रा चौक स्थित सिद्धू कान्हू प्रतिमा स्थल पर इस अवसर मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
विधायक चम्पई सोरेन ने इस दौरान अमर शहीद सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए वीर शहीदों को नमन किया, इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया विधायक ने कहा की झामुमो सरकार शुरू से ही शहीदों को सम्मान देने का कार्य किया, उन्होने कहा की राज्य के युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व मे पिछली बार बनी सरकार ने झारखण्ड मे वीर सपूतों को सम्मान देने का कार्य किया था और वो सिलसिला आज भी जारी है, आज इस खास दिन पर हम सभी अपने देश के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहें हैँ.
वही इस हुल दिवस के मौके पर शाहिद से सिद्धू कान्हू स्मारक समिति के द्वारा एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वही इस आयोजन में कुल 16 टीम ने भाग लिया जिसमें 4 टीम ने विजय घोषित हुई जिसमें प्रथम पुरस्कार रामदास टूडू तथा श्री कृष्णा बसके के द्वारा रेहान स्पोटिंग सालडिह को दिया गया साथ ही द्वितीय पुरस्कार हरिहरपुर एफसी को राम हांसदा तथा गौतम महतो के द्वारा किया गया वही तृतीय पुरस्कार UCFC मतकमदीह को राजेश भगत तथा प्रधान मार्डी के द्वारा दिया गया तथा चतुर्थ पुरस्कार डीके एमसी बलाईडीह को लाल बाबू महतो तथा बिरमल टूडू के द्वारा किया गया साथ ही साथ कमेटी के सदस्यों का कहना है कि हर वर्ष हुल दिवस के मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो इस बार भी किया गया तथा खिलाड़ियों को सम्मान सहित उचित प्राइज भी दिया गया जिसमे उपस्थित लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता श्री कृष्णा बास्के, श्री रामदास टूडू, झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता श्री राम हांसदा, समाजसेवी श्री गौतम महतो,राजेश भगत,प्रधान मार्डी,इंद्र मुर्मू आदि उपस्थित थे
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *