रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
राज कुमार विंझिया बुंडू प्रखंड प्रमुख एवं सीमा देवी उप प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव ने बताया कि जिला से निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष मतदान कर राज कुमार विंझिया को बुंडू प्रमुख एवं सीमा देवी को बुंडू उपप्रमुख चुना गया। नवनिर्वाचित प्रमुख राजकुमार विंझिया एवं नवनिर्वाचित उप प्रमुख सीमा देवी ने कार्यकर्ताओं एवं बुंडू की जनता को धन्यवाद दिया। प्रमुख और उपप्रमुख को कार्यकर्ताओं ने फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया जीत के बाद दोनों ने कहा की जनताओ की सपनो को पूरा करना है.