गम्हरिया में अवैध बालू उत्खनन कर ले जा रहे ट्रक संख्याjh02d4614 को गम्हरिया पुलिस ने किया जब्त जानकारी देते हुए गम्हरिया थाना के दरोगा रितेश सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिल रही थी कि बांसुलीकोचा में अवैध बालू का अवैध उत्खनन हो रहा है सूचना मिलने के पुलिस ने अभियान किया और उत्खनन कर ले जा रहे बालू लदे ट्रक एवं चालक बुतरु हो को हिरासत में ले लिया है फिलहाल आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340