जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में पर्ची बनाने के महिला लाइन में पुरुष भी घुसे, महिला होमगार्ड के जवानों ने समझा बुझाकर पुरूषों को हटाया। आपको बता दे की मरीजों के अटेंडर पर्ची बनवाने के लिए कतार में लगे थे लेकिन पुरुष अटेंडर महिलाओं के कतार में ही लग गए। सूचना पाकर महिला होमगार्ड के जवानों ने पुरुषों को समझा बुझाकर कतार से हटाया।