चांडिल। रथ यात्रा को देखते हुए चांडिल साधु बांध मठ का एक प्रतिनिधिमंडल रथ यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा को लेकर चांडिल एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मठ के सामने लगे कचरा के अंबार को हटाने, चांडिल मेन रोड में बह रही गंदी नाली के पानी को बंद करने, रथ यात्रा के दौरान दोपहर दो बजे बिजली काटने, एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने सहित कई मांग की गई है। राकेश वर्मा ने कहा रथ यात्रा से पूर्व सारे कार्य कर लिए जाएंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में सेवा ही संकल्प है के संस्थापक राकेश वर्मा, महंत इंनद्रानन्द सरस्वती, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रुचाप के मुखिया प्रतिनिधि बोनू सिंह सरदार सहित कई लोग उपस्थित थे।