सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बागुनहातु क्षेत्र स्थित नीम भट्ठा का है. जहाँ रिटायर्ड डीएफओ सुधीर चंद्र दास के घर के गेट और दरवाजे का ताला तोड़कर मंगलवार की रात अपराधियों ने दस लाख के गहने और नगद 80 हजार की चोरी कर ली.
घटना के वक्त रिटायर्ड डीएफओ के घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था. सुधीर चंद्र दास अपनी बेटियों के साथ बड़ी बेटी के घर ओडिशा स्थित करंजिया गये हुए थे. इस बीच वहीं रहनेवाली उनकी मंझली बेटी सुजाता दास ने सुबह देखा कि घर का गेट खुला हुआ है. उसे लगा कि उसके माता-पिता घर लौट आये हैं. हालांकि घर घुसने पर भीतर का हालत देखकर उसके होश उड़ गये. घर का ताला टूटा था, जबकि सारा सामान बिखरा पड़ा था. इसके साथ ही अलमीरा में रखे जेवर और रुपये भी गायब थे. उसने घटना की सारी जानकारी अपने पिता को फोन कर दी. इस बीच सूचना मिलने पर सिदगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.