सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर विश्व योगा दिवस 21 जून को पूरे विश्व में योग करके मनाया जाता है, पूरा देश आज योगामय दिखेगा

Spread the love

सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर विश्व योगा दिवस 21 जून को पूरे विश्व में योग करके मनाया जाता है, पूरा देश आज योगामय दिखेगा। योग कार्यक्रम का आयोजन सुबह 6 से 8.30 तक योग कार्यक्रम होंगे वही आज सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीराम डिवाइन स्कूल में भी स्कूली विद्यार्थियों को सभी शिक्षकों द्वारा योगा करा कर योग दिवस मनाया गया वही विद्यालय की प्राचार्य वंदना का कहना है योग करने से बच्चों को स्फूर्ति, चिंता मुक्त, मन चंचल और शरीर तंदुरुस्त रहता है जिससे उन्हें विद्यार्थी जीवन में विद्यालय के कार्य करने में आसानी होती है, एक विद्यार्थी के दिनचर्या में फुर्ती आती है वोही स्कूल में सुबह के असेंबली के बाद योगा कराया जाता है। देशभर में वापस से करोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सभी विद्यार्थियों से कोरोना के सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को पालन करने एवं मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने का आदेश दिया मौके पर विद्यालय के श्री राम यादव, डायरेक्टर, वंदना सिंह प्रिंसिपल, सहयोगी शिक्षक – प्रियंका हाजरा वइस प्रिंसिपल, कविता महतो एवं स्कूल के अन्य स्कूल प्रबंधन के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *