आज सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर शौचालय के पास राकेश कहार उर्फ पद्दुम को 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 121/2022 दिनांक 14/06/2022 धारा 17(a) /21(a)/ 22(a) /29 NDPS ACT 1985 दर्ज कर राकेश कहार उर्फ पद्दूम, उम्र 22 वर्ष, पिता कृष्ण कहार , पता छायानागर, थाना सीतारामडेरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
