आदित्यपुर सात बोहनी ट्रिपल मर्डर मामले का मुख्य शूटर शेरू गिरफ्तार दिनेश महतो के साथ शेरू को पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, एसपी जल होगी बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी संतोष थापा छोटूराम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Spread the love

आदित्यपुर सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस के बीते 7 जून को 7:00 बोहनी दुर्गा पूजा मैदान में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में एक अन्य आरोपी शेरू सरदार उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है वहीं न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाला अपराध कर्मी दिनेश महतो को भी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है पुलिस ने दिनेश एवं शेरू की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 7.65 एमएम एक देसी पिस्टल शेरू सरदार का एक मोबाइल शेरू सरदार द्वारा घटना के समय बनाया गया टीशर्ट एवं बलरामपुर में खरीदा गया नया कपड़ा दिनेश महतो द्वारा घटना के समय पहने हुए 77657 को का एक बोलेरो जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या j105 सी यू 8415 है बरामद किया गया इसकी जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि हत्याकांड का मास्टरमाइंड संतोष थापा एवं छोटू राम के साथ दीपक मंडल आशीष सरदार भीम सुभाष परवाने कर्तव्य मुंडा सुकू सोनू महतो संजीव जी वरुण एवं उमाकांत ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है सभी की गिरफ्तारी को लेकर अलग-अलग टीम गठित की गई है उन्होंने जल्द ही सभी को गिरफ्तार करने का दावा किया है उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे वर्चस्व और रंगदारी वसूली की बात सामने आ रही है घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि आशीष गोराई एवं सुधीर चटर्जी उर्फ रावण के द्वारा संतोष थापा के नाम पर हथियार सप्लाई तथा शांति नगर में दुकानदारों से रंगदारी वसूली की जाती थी जिसका छोटू राम द्वारा विरोध किया गया था दुकानदार से रंगदारी देने के लिए जिसका छोटू राम द्वारा विरोध किया गया था दुकानदारों से रंगदारी देने के लिए मना किया गया था इसी बात को लेकर दोनों के बीच एक बार झगड़ा भी हुआ था लेकिन आशीष को रहता था सुबह चटर्जी उर्फ रावण के द्वारा कहा गया कि जो लोग हमारे रास्ते में आएगा उसे गोली मार देंगे और आशीष गोराई तथा सुधीर चटर्जी उर्फ रावण संतोष थापा तथा छोटू राम को जान से मारने की योजना बनाने लगे इस बात की भनक लगने लगी जिसके बाद योजना अनुसार छोटू राम शेरू सरदार दिनेश महतो एवं आशीष शारदा साधवानी आया वहां आकर छोटूराम अपने बल औरों से उतरा और गाली देते हुए आशीष बुराई को बोला कि तू मेरा टेंडर लिया है तब आशीष बोला कि नहीं भैया और दोनों में भक्षक होने लगा इसी बीच शेरू सरदार द्वारा अपने पास रखे पिस्टल हवाई फायरिंग कर दिया तभी दिनेश महतो ने अपने पास रखे पिस्टल को निकाला और एक गोली आशीष को मार दिया गोली लगते ही आशीष लड़का कर नीचे गिर गया तब शेरू ने भी एक गोली आशीष बुराई को मार दिया इसी बीच सुबह चटर्जी और राजू गोराई ने दिनेश महतो से पिस्टल की छीना झपटी करने लगे तब दिनेश महतो ने रावण और सुमित चटर्जी को एक गोली मार दिया उसके बाद शेरू सरदार ने भी एक गोली रावण को मार दिया इसी बीच राजू भागने लगा तब उसको आकाश सिंह सरदार दीपक मंडल उमाकांत तथा संजीव देवर ने राजू को पकड़ लिया तब दिनेश महतो ने राजू को सिर में सटाकर एक गोली मार दिया जिन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गई वहीं एसपी ने आशीष गोराई का असंतोष थापा की साली के साथ संबंध होने की बात भी कही है उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच उस दिशा में भी चल रही है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई.
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *