जमशेदपुर: बोड़ाम के डिमना लेक में रविवार की शाम स्नान करने के दौरान डूबे तामुलिया के रहने वाले अशोक साव (55) और भुइयांडीह किशोरीनगर निवासी अभिनव साहनी (40) का शव बोड़ाम पुलिस ने सोमवार की सुबह बरामद कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि सुबह के 5 बजे ही दोनों का शव नदी के उपर दिखने लगा था। इस दौरान गांव के लोगों ने ही शव को बाहर निकाल लिया। वहीं बोड़ाम पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को भी बुलवा लिया था, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।