मानगों के गांधी मैदान स्थित पेयजल स्वच्छता विभाग की टंकी का वाल्व खराब हो जाने के कारण उलीडीह, राम कृष्णा कॉलोनी, राजेंद्र नगर, गुरुद्वारा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, चुना साह कॉलोनीआदि क्षेत्रों में पानी की किल्लत हो गई है लगभग तीन हजार मकानों में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। भाजपा नेता विकास सिंह ने संबंधित अधिकारी से बात किया अधिकारियों ने बताया कि वाल्व बनाने में दो दिन लगेंगे तब तक लोगों को सीधे कनेक्शन जोड़कर पानी दिया जाएगा । सीधे कनेक्शन जोड़कर पानी देने से सभी मोहल्ले में पानी जाना संभव नहीं है इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा अपने निजी मिनी टैंकर से क्षेत्र में पानी बांटकर लोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है । विकास सिंह ने कहा गर्मी के पूर्व सभी उपकरण अगर विभाग के द्वारा जांच कर उसे मरम्मत कर दिया जाता तो गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होती जिस संवेदक को पेयजल आपूर्ति योजना का काम दिया गया है वे संवेदक थूक से सत्तू सानने का काम करते हैं उपकरण और मशीनरी का रखरखाव सही ढंग से नहीं करते हैं समय समय में ग्रीस और सर्विस तेल का उपयोग नहीं करते है इसका दुष्परिणाम होता है कि बार-बार उपकरण टूट जाते हैं और लोगों को खामियाजा भुगतना पड़ता है ।