
वीओ 1…इसके आसपास गांव जैसे
आमलागोड़ा,नीमडीह, नालाडीही
सिन्दूरगोरी,चारो गांव में फैला हुआ है। इससे गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, ग्रामीण रात भर जाग कर हाथियों को गांव में प्रवेश रोकने के लिए गांव के बाहर चौकीदारी कर रहे हैं, खबर मिलते ही वन विभाग की टीम भी जंगली हाथियों को गांव से दूर जंगल की ओर भगाने में लगे हुए हैं ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो।
रिपोर्ट… विनोद केशरी जमशेदपुर 943190613