

श्री टाटानगर गौशाला में अस्थाई कर्मचारी रवि राणा के साथ दुर्घटना वस कुट्टी मशीन में कुट्टी काटने के कार्य के दौरान उसकी हथेली मशीन में आ गई।तत्काल श्री टाटानगर गौशाला के दौरान उसका इलाज TMH में करवाया गया, स्वस्थ्य होकर वह अपने घर आ चुका है।आगे भी जरूरत के हिसाब से इसका इलाज गौशाला द्वारा करवाया जाएगा।यह सूचना जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक श्री मंगल कालिंदी जी को मिली।विधायक जी ने श्री टाटानगर गौशाला प्रबंधन,घायल के परिजनों एवम कर्मचारियों के साथ बैठक की।जिसमे विधायक जी के पहल से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
1)माननीय विधायक मंगल कालिंदी जी के द्वारा इनकी बच्ची को एक मुस्त एक लाख रुपया 1,00000/ फिक्स डिपॉजिट के लिए प्रदान किया जाएगा।
2)रवि राणा को स्थाई नौकरी दी जाएगी एवम गोशाला उसे गौशाला क्वार्टर में रहने के अनुमति प्रदान की जाएगी।
3)रवि राणा की लडकी को प्रत्येक महीना 3000(तीन हजार रुपया) 6 वर्ष तक दिया जाएगा,इसे वे अपनी लड़की के नाम पर कही भी जमा करवा सकते है।
4)रवि राणा के पत्नी अगर काम करना चाहे तो उसे काम दिया जाएगा।
5) मुआवजा के तौर पर 50,000/ पचास हजार रुपया की राशि रवि राणा को सहयोग के तौर पर दिया जायेगा।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए घायल रवि राणा एवम उसके परिजन, टाटानगर गौशाला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला,सचिव महेश गोयल , सत्यनारायण अग्रवाल , जुगसलाई नगरपरिषद जेएमएम के अध्यक्ष समशाद अली,सचिव मुकेश शर्मा,राजन मिश्रा,प्रेम तिवारी,सोनू सिंह,अब्दुल कादिर एवम अन्य सदस्य उपस्थित थे।