

(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: इस क्षेत्र के सबसे बड़े और प्रसिद्ध मेले जगन्नाथ मेले की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं मेला समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में शहर के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से मनोज कुमार चौधरी को अध्यक्ष गोविंद साहू को उपाध्यक्ष छोटे लाल साहू को सचिव रूपेश साहू को सह सचिव एवं वार्ड पार्षद विकास चौधरी एवं अन्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। मेला समिति की बैठक के निर्णय के विषय में मनोज कुमार चौधरी ने जानकारी दी उन्होंने बताया कि मेले के दौरान सनातन संस्कृति, श्रद्धालुओं की धार्मिक भावना के अनुरूप सभी अनुष्ठान पूर्ण कराए जाएंगे।
बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान कोविड-19 के आंशिक प्रभाव को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकोल एवं मेडिकल एडवाइजरी के अनुसार रथ मेला एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे।
पूर्व की तरह भक्तों की आस्था और सनातन संस्कृति के प्रचार के उद्देश्य से देव सभा का आयोजन किया जाएगा।
पूरे विश्व में सरायकेला ही एकमात्र ऐसा देवस्थान है जहां मौसी बाड़ी गुंडीचा मंदिर में जगत के नाथ विभिन्न अवतारों में भक्तों को दर्शन देते हैं इस वर्ष 4 अवतारों में भगवान भक्तों को दर्शन देंगे।
प्रतिदिन अन्नभोग भक्तों को समय पर मिले इसके लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अन्न भोग सेवा करने वाले भक्त अन्न भोग तैयार करने की सामग्री सुबह 7:30 बजे तक मौसीबाड़ी की रसोई घर या कमेटी को उपलब्ध कराएंगे अन्यथा उनका अन्नभोग दूसरे दिन महाप्रभु को निवेदित होगा।
मेले में सभी वर्गों के मनोरंजन के साधन उपलब्ध होगा जहां बच्चों के लिए खिलौने वही वयस्कों के विभिन्न प्रकार के झूले रहेंगे। गृहणियों के लिए घरेलू सामान कॉस्मेटिक व मीना बाजार लगेगा भक्तों के लिए पूजन सामग्री उपलब्ध होगी एवं सबके लिए विभिन्न प्रकार की व्यंजनों की दुकान लगेगी।
मेला के सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया की वे मेला के दौरान सभी भक्तों को उचित मूल्य एवं गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराएंगे
10 दिवसीय मेला के दौरान मौसी बाड़ी के मुख्य मार्ग पर किसी प्रकार के मांस मदिरा अंडा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
रथ मेला मैं झूला लगने वाले परिसर के अंदर स्वास्थ्य विभाग का दशकों पुराना जर्जर भवन से खतरा होने की प्रबल संभावना है इस वजह से जर्जर भवन नगर पंचायत की ओर से तोड़वाने का निर्णय लिया गया एवं इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं उपायुक्त को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, सचिव पार्थसारथी दास, बादल दुबे, प्रदीप कर, दिलीप शंकर आचार्य, राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक, समाजसेवी सुदीप पटनायक, मंदिर के पुजारी सानो आचार्य, नुट्टू आचार्य संतोष प्रजापति, कुणाल साहू, कृष्णा राणा, अविनाश कवि, निहित साहू, सनत साहू, आकाश अग्रवाल, अभिजीत कर, विकास दरोगा, रवि प्रजापति, राजीव कुमार साहू, हाबलु कुमार, धुरवो मोदक, बिट्टू प्रजापति, नितेश कुमार चौधरी, ज्योति लाल साहू दोना लाल प्रजापति, नेपाल सिंह मोदक, गुना सिंह मोदक, ब्लू सिंह मोदक इत्यादि भारी संख्या में गणमान्य एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे।