बृहस्पतिवार और शुक्रवार का भारी तापमान तथा दोपहर में गरम हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया। इस असुबिधा को देखते हुए राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, भारत के राष्ट्रीय सचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी के नेतृत्व में एवं टीम के सपोर्ट से जमशेदपुर के सोनारी एवं कदमा बाज़ार के निकट आमलोगों एवं राहगीरो को बीच लीची स्वाद का मीठा शरबत एवं बिस्कुट वितरित किया। राष्ट्रीय सचिव जी का कहना है की जबतक गर्मी रहेगी तबतक ये कार्यक्रम चलता रहेगा। इस कार्यक्रम सफल बनाने मे राजेन्द्रनाथ चैटर्जी (प्रदेश उपाधक्ष्य), कपूर दास (जिलाधक्ष्य), सौमित्र सरकार ( जिला उपाधक्ष्य), सन्ध्या सेन( नगर महिला अधक्ष्य) ,सुष्मिता चौधरी( नगर उपाध्यक्ष), भागीरथ( जिला मंत्री), देबासिस चंद्र ( नगर अध्यक्ष), अशुतोष साहा( जिला उप मंत्री), अनिमेष राय( नगर उपाधक्ष्य), जीतू पटनायक, राजेश दत्ता,तारक नायक,कंचन घोष आदि मौजूद थे।
