जमशेदपुर….
जमशेदपुर…कोवाली थाना क्षेत्र के जुड़ी पहाड़ी में मनीष अग्रवाल बालाजी क्रशर खदान में दल- बल के साथ धालभूम एसडीएम संदीप कुमार मीणा पहुँचे और जाँच किया….वहीं एसडीएम ने कहा अबैध खनन को रोकने के लिए आज हमने सभी जगह जांच कर रहें।
वहीं इस दौरान खनन पदाधिकारी संजय कुमार शर्मा ,सीओ इम्तियाज अहमद ,कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास ,पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा आदि मजूद रहें।…वहीं एसडीएम ने कहा कि आज हमने मनीष अग्रवाल बालाजी क्रशर,और हेंसल आमादा में जांच किये।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*