जमशेदपुर शहर से सटे लगभग 2 किलोमीटर के दूरी पर केरूवा डूंगरी पंचायत के यह हैं बडरूडीह गांव जहां आज भी सड़क पिछले कई सालों से खराब और जर्जर स्थिति में हैं,जिससे ग्रामीणों को चलने में काफी दिक्क्क्त का सामना करना पड़ता हैं,स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के मुखिया ,पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य बुलु रानी सिंह को अवगत कराया लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी अब तक सड़क बना नही जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखा गया।
इस संबंध में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्यासी सागर बेसरा ने कहा कि ब्लूरानी सिंह इस क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य थी,जनता ने उन्हें जिताया था लेकिन विकास अपने क्षेत्र में नही किया काम के प्रति लापरवाही बरता गया… गांव के स्थानीय महिलाओं ने कहा कि हम लोगों ने जिला परिषद सदस्य ब्लू रानी सिंह को कई बार इसकी जानकारी दिए हैं लेकिन अब तक सड़क बना नहीं जिससे हम लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।