कांड्रा की निवर्तमान मुखिया शंकरी सिंह ने अपना तूफानी जनसंपर्क जारी रखा है.. इस बार शंकरी सिंह बल्लेबाज छाप से अपना चुनाव लड़ रही हैं.. अनुभव और उम्र से देखा जाए तो सभी प्रत्याशियों में शंकर सिंह काफी वरिष्ठ और सक्षम है.. वही शंकरी सिंह ने कांड्रा के सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर अपना प्रचार प्रसार लगातार जारी रखा है.. क्षेत्र की जनता ने बताया कि चुनाव के बाद भी मुखिया सभी लोगों से जन संपर्क बनाए रखती हैं.. इसका सबसे बड़ा उदाहरण 100 मीटर की दूरी पर ही दो दो जल मीनार होना है.. जिसकी सुविधा गर्मी में सबसे ज्यादा क्षेत्र के करीब 200 से ज्यादा लोगों को मिल पा रही है..जानकारी
देते हुए खुद मुखिया प्रत्याशी शंकरी सिंह ने बताया कि इस बार सभी लोग मेरी तरफ ही अपना रुझान बनाए हुए हैं.. मेरी जीत सुनिश्चित है.. आम लोगों ने भी पंचायत चुनाव में मुखिया के पद पर बदलाव करने की बातें नहीं की है.. उनका मानना है कि जितना काम निवर्तमान मुखिया ने कर दिया है जीत के लिए वही काफी है
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340