राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण, भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जी एवं राष्ट्रीय कार्यालय के सहमति से झारखंड (जमशेदपुर) के श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी ( राष्ट्रीय सचिव) जिन्होने नार्थ बंगाल दौरे में आए हैं.. .”नार्थ बंगाल पुलिस डिपार्टमेंट, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स एवं इन्डियन आर्मी के पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए”, आज दार्जिलिंग जिला के एसपी आफिस में डेप्युटी सुपरिडेंट ऑफ पुलिस( डीएसपी) मि. अभिजीत साहा को पुस्पगुच्छों एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, और नार्थ बंगाल का क्राइम कंट्रोल के बारे मे बात विचार किया गया, उन्होंने अपना संगठन में ज्वाइन करना चाहते है, जिनके लिए मैं राष्ट्रीय सचिव होने के नाते उनको बहुत बहुत दिल से धन्यवाद एवं स्वागत किया है अपना टीम में शामिल होने के इच्छा रखने के लिए, इस क्रार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मेरा साथ प्रदेश उप सचिव श्रीमान प्रतिम कुमार दास जी का योगदान सराहनीय था, नार्थ बंगाल पुलिस डिपार्टमेंट को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार।