चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण अपनी समस्याओं के निदान एवं अपने हक और अधिकार को लेकर जनकल्याण संघर्ष मोर्चा का गठन किया। चांडिल के लोग अब जनकल्याण संघर्ष मोर्चा के माध्यम से अपनी आवाज को रखेंगे। चांडिल डैम रोड मे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मोर्चा का एक माह के भीतर विस्तार किया जायेगा। बैठक में समस्याओं के निदान करने एवं आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में ग्रामीणों से मोर्चा की गठन तथा उसकी रूपरेखा तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में राकेश वर्मा ने कहा की आने वाले समय में जनकल्याण संघर्ष मोर्चा आम लोगों की आवाज बनने का काम करेगी। यह मोर्चा सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी और एक मिशाल कायम करेगी। पप्पू वर्मा ने कहा यहां से गरीब, शोषित एवं वंचित लोगों की हर संभव मदद किया जाएगा। बैठक का संचालन मधुसूदन बनर्जी ने किया। बैठक में राकेश वर्मा, पप्पू वर्मा, मनोज सिंह, फखरुद्दीन अंसारी,आकाश दास, राजेश पाल, अमरनाथ सिन्हा, आकाश दां, अपीन कालिंदी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।