जमशेदपुर: जिला कांग्रेस के वरीय महामंत्री प्रमोद मिश्रा पप्पू के पिताजी लालबचच्न मिश्रा जी का निधन ईलाज के दौरान टाटा मोटर्स अस्पताल में सोमवार को हो गया। जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 17 मई मंगलवार को पार्वती घाट बिष्टूपुर में सुबह 10:00 बजे से होगा। अंतिम यात्रा किताडीह पश्चिम, टीचर्स काॅलोनी, नियर ईस्ट प्वाइंट स्कुल निवास स्थान से निकलेगी।