सचिव सरदार परमजीत सिंह एवं श्री अकाल तख्त के हेड ग्रंथि ज्ञानी मलकीत सिंह से मिलकर शहर वापस लौटकर जानकारी दी है कि श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को झारखंड के 3 परिवारों द्वारा आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई थी उन तीनों आवेदनों को श्री अकाल तख्त द्वारा झारखंड गुरुद्वारा कमेटी को सौंप दिया है एवं उन्हें न्याय दिलवाने का जिम्मेदारी भी शॉपी है उसमें बलबीर कौर कलसी नामक महिला द्वारा बताया गया है कि उनकी एक जमीन परसुडीह में है जिसे कुछ दबंग लोगों ने हड़प लिया है अमरीका में रहने के कारण मैं कुछ नहीं कर पा रही हूं इसलिए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार मुझे इंसाफ दिलाएं और उन दबंगों से मेरी जमीन को वापस दिलवाया जाए इसके अलावा दो दहेज संबंधी पीड़ित महिला द्वारा श्री अकाल तख्त को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है इसके बाद सरदार शैलेंद्र सिंह द्वारा सुनारी गुरुद्वारा चुनाव का मुद्दा उठाने पर श्री अकाल तख्त के विशेष सहायक सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा आवेदन दिया गया था जिसकी जांच करने के बाद इसकी फाइल को बंद कर दिया गया है एवं श्री अकाल तख्त के तरफ से सुनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव पर कोई रोक नहीं लगाई गई है वहां की संगत अपने संविधान के अनुसार वहां चुनाव करवा सकती है इसके अलावा श्री अकाल तख्त के हेड ग्रंथि ज्ञानी मलकीत सिंह से वार्ता के दौरान यह सहमति बनी है कि 29 मई को बंगाल के आसनसोल में अकाल तख्त के पंज प्यारे वहां के सिखों को अमृत पान कराएंगे इसके बाद यह पंज प्यारे 1 मई को जमशेदपुर के मांगो गुरुद्वारा में जाकर स्थानीय लोगों को अमृत पान करवाएंगे जिसकी सहमति आसनसोल के लोगों द्वारा एवं मांगो गुरुद्वारा कमेटी के भगवान सिंह द्वारा द्वारा दे दी गई है इस मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिन ज्ञानी परमजीत सिंह से झारखंड कमेटी द्वारा झारखंड के सभी गुरुद्वारों में विभिन्न विभिन्न तारीखों में अमृत पान कराने के लिए 2000 जरूरतमंद लोगों को निशुल्क पंज ककार एवं धार्मिक पुस्तके देने का अनुरोध किया जिसे शिरोमणि कमेटी ने स्वीकार कर लिया है वार्ता के दौरान श्री सिंह के साथ टाटानगर से गए हुए अन्य पदाधिकारी भी शामिल थे