जमशेदपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज को ऑपरेटिव कॉलेज से मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ आज रवाना किया 4 प्रखंडों में पंचायत चुनाव होना है घाटशिला मुसाबनी डुमरिया गुड़ाबांधा के मतदान होना है जिसमें 366 पदों के लिए 268831 मतदाता गांव की सरकार बनाने को लेकर अपना मतदान करेंगे मतदान कर्मियों को रवाना करने से पहले मत बेटी के सारे सामग्री के साथ रवाना किया गया। यह मतदान कर्मी चारों प्रखंड में पहुंचकर क्लस्टर में जाकर रात बिताएंगे और कल सुबह 7:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक मतदान कराएंगे इधर जिला पुलिस बल सुरक्षा को लेकर लगभग 2000 से पुलिस बल और तैनात किया गया है 773 दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने को लेकर जिला पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबंध है.