जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में हो गई. अब तक कुल मृतकों की संख्या 4 हो गई है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो एमजीएम अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना. गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को बेहतर इलाज के लिए विधायक सविता महतो ने रिम्स रेफर कराया. विधायक ने कहा घायलों को हर संभव सहयोग किया जाएगा. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत बाकी अन्य घायलों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि गुरुवार तड़के बाराती से लौट रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया था. जिससे 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल लाया गया था. जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई. सभी उरमाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
