टाटा स्टील कंपनी के कोक प्लांट में अचानक आग लग गई और पूरे कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वैसे इस घटना में 2 मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गया है वही घायलों में से एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वैसे दोनों घायलों को इलाज के लिए टीएमएस में भर्ती कराया गया है ।वही आग पर काबू पाने के लिए टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है ।वैसे बताया जा रहा है कि यह आग बैटरी के ब्लास्ट होने के बाद लगी है। फिलहाल कंपनी के बड़े अधिकारी ब्लास्ट के कारणों का पता लगा रहे हैं ।वैसे सुरक्षा में कैसे चूक हुई इस पर भी गहन जांच की जा रही है।