चांडिल प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं व चावलीबासा पुनर्वास स्थल के ग्रामीणों ने गुरुवार को कदमा उलियान स्थित विधायक सविता महतो के आवासीय कार्यालय में पहुंचे तथा पुनर्वास स्थल के घरों व सड़क पर बह रहे पानी के हो रही असुविधा को बताया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि एन एच 33 निर्माण के दौरान पानला डैम से निकलने वाले पानी का निकासी द्वार बंद करने के कारण कई लोगो के घरों व रास्ते मे बिन बरसात पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत दूरभाष पर पदाधिकारियों से बात कर जानकारी दिया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों का आश्वासन देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी के समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य काबलु माहतो, जिला सह सचिव अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईयां, रवि मांझी, मंटू मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे।