गम्हरिया थाना अंतर्गत पावर ग्रिड के समीप एक 14 चक्का ट्रक सर्विस रोड से जा रही थी और वरुण किनारे जो केवल के लिए गड्ढा खोदा गया था उसमें मिट्टी हल्की सी भरी हुई थी जिसके कारण यह घटना घटी जिसमें ड्राइवर खलासी बाल-बाल बचे गाड़ी अनियंत्रित होकर करवट ले ली और ट्रक संख्या OD03w-0684 जो कि अभी ट्रक को क्रेन से उठाने की मशक्कत कर रही है। इस संबंध में जानकारी ट्रक ड्राइवर ने दी रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक