जिला परिषद क्षेत्र 8 से आज डॉक्टर प्रतिमा सिन्हा के द्वारा नामांकन किया गया जिसमें उनके समर्थक कॉफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
प्रतिमा सिन्हा ने सारी बागबेड़ा के जनता को संबोधित करते हुए कहा की बागबेड़ा की जनसंख्या 80% करीबन मजदूरों की है और प्रतिमा सिन्हा ने खुद को भी मजदूर वर्ग मैं ही शामिल मानती हैं अपने आप को, प्रतिमा सिन्हा ने बोला की विकास के नाम पर बागबेड़ा में काफी ज्यादा काम करने को है, बागबेड़ा की जनता मूलभूत सुविधा जैसे रोड, नाला, नाली, पानी और बिजली भी नहीं है सही तौर पर, और शिक्षा का आंकड़ा भी काफी कम है वहां.
उन्होंने यह भी बोला कि मेरे कार्यकाल में बागबेड़ा मैं सारी चीज व्यवस्थित रूप से होगी और जनता जनार्दन को मूलभूत सुविधा के लिए किसी नेता के सामने बार-बार जाना नहीं पड़ेगा क्योंकि वहां के जनप्रतिनिधि जनता का सिर्फ आज तक शोषण किया है और जनता को बरगलाने का काम करते आए हैं और आगे भी यही इरादा से चुनाव लड़ते हैं इसलिए प्रतिमा सिन्हा में पूरे हर्षोल्लास के साथ में अपना नामांकन दाखिल कर विजय ध्वज की अस्थापना करने की ठान ली है बागबेड़ा में, और आज बागबेड़ा एक नई बदलाव की तरफ चल पड़ा है.
सारी सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही प्रतिमा सिन्हा का एकमात्र लक्ष्य हैं और उद्देश्यों हैं और पूरे बागबेड़ा में आने वाले 5 सालों के अंदर हर घर में पानी बिजली और मूलभूत सुविधा देने का एक दृढ़ संकल्प लिया है और बोला है कि बदलाव प्रकृति का नियम है इसलिए इस बार पूर्ण बदलाव तैयारी है बागबेड़ा में.