आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण (भारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा जी के आदेश पर एवं राष्ट्रीय कार्यालय के सहमति से राष्ट्रीय सचिव श्रीमान प्रांतिक कुमार दास जी एवं साथ में झारखंड प्रदेश के पदाधिकारियों मिलकर झारखंड सरकार के श्री विजय शंकर ,पुलिस अधीक्षक,जमशेदपुर ( SUPERINTENDENT Of POLICE , City ), पूर्वी सिंहभूम, झारखंड को पुष्प गुच्छों एवं मोमेंटो देकर स्वागत एवं सन्मानित किया गया एवं महिला शोषण एवं नगर में भ्रष्टाचार निवारण का विषय में बातविचार किया गया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कपूर दास (जिलाध्यक्ष), सौमित्र सरकार (जिला उपाध्यक्ष),देबाशीष चंद्र ( नागर अध्यक्ष), सन्ध्या सेन ( नगर अध्यक्ष), सुष्मिता चौधरी ( नगर उपाध्यक्ष), भगीरथ (जिलामंत्री), अनिमेश राय ( नगर उपाध्यक्ष), जीतू नायक(नगर उपसचिव), तारक नायक, अरुण कुमार, दिलीप रजक एवं आदि मेंबर्स का योगदान सराहनीय था,