चांडिल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र का सामान्य आब्जर्वर ने नीमडीह के सीओ संजय पांडे सहित कई पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान राजकीयकृत मध्य विद्यालय चालियामा, फारेंगा, पाथरडीह, बांधडीह के बुथो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आबजर्वर ने वहां उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।