डूमरडीहा पंचायत से पूर्व में मुखिया रही श्रीमती चाँदमनी सोरेन ने मुखिया पद के लिए दूसरी बार भी दावेदारी ठोकी है,जिसके नामांकन के लिए राजनगर प्रखंड मुख्यालय अपने समर्थकों के साथ पहुँची,उन्होंने कहा डूमरडीहा पंचायत में अधूरे पड़े सभी कल्यणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।इन्ही उद्देश्यों के साथ मैंने नामंकन किया है।वहीं उनके प्रस्तावक के रूप में सुशांत कुमार पति ,समर्थक अनिल कुमार पति,अरूप कुमार पति, परशुराम महतो,अकलिया सरदार, बादल कुमार पति,धर्मदेव महतो,गुरुचरण महतो, लक्ष्मी नारायण महतो,उपेन गोप,लालसाहेब लोहार,निपेन मंडल,रामप्रसाद महतो,रंजीत डोगरा,महादेव पति,कुसरू चंद महतो आदि मौजूद थे।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*