जमशेदपुर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में वर्तमान समय मे वयाप्त बिजली की समस्या साथ ही पानी की किल्लत को दूर करने हेतु जिले के सांसद के नेतृत्व ने भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले में उपायुक्त से मुलाकात की।
सांसद विद्दुत वरण महतो ने इस दौरान कहा कि जमशेदपुर शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में वर्तमान समय ने बिजली की घोर किल्लत है , 24 घंटो में लोगों को केवल 5 ही घंटे बिजली मिल रही है, और इससे लोग परेशान है, बिजली कटौती के कारण लोगों को पानी भी उपलब्ध नही हो रहा है, जिससे समस्या और ज्यादा बढ़ रही है, इन समस्याओं को दूर करने और बिजली तथा पानी आपूर्ति के लिए समय निर्धारित किया जाए इसकी मांग उन्होंने जिले के उपायुक्त से की है ।