राज्य के मंत्री हाफिजुल हसन द्वारा जहांगीरपुरी मामले पर दिए गए विवादित बयान के बाद भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने जमशेदपुर के साकची थाने में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी एफआईआरदर्ज कराया है. बता दें कि देवेंद्र सिंह जमशेदपुर पश्चिम से भाजपा के प्रत्याशी रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि मंत्री पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने जैसे बयान नहीं देना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की.