जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत सुमन होटल के पीछे एक व्यक्ति द्वारा अपने रैयती जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे स्थानीय दबंगों ने मानगो नगर निगम के अधिकारी के समक्ष तोड़ा , इसकी शिकायत लेकर झामुमो नेता बाबर खान ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की साथ ही एक मांग पत्र सौंपा ।
उन्होंने कहा कि अभिषेक मनीष नामक व्यक्ति का रैयती जमीन है जहां वे एक दुकान का निर्माण कर रहे है, लेकिन स्थानीय दबंगो द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा था, इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने MGm थाने और मानगो नगर निगम में की थी, लेकिन विगत दिनों उन दबंगो के साथ मानगो नगर निगम के एक अधिकारी मौजूद थे और उन्होंने उक्त निर्माण के चारदीवारी को तोड़वाया , इसके खिलाफ झामुमो नेता बाबर खान ने मानगो नगर निगम पहुँचकर उक्त अधिकारी के खिलाफ शिकायत की साथ ही दोषी अधिकारी पर करवाई की मांग की.