जमशेदपुर में इन दिनों जिला प्रशासन और टाटा का बुलडोजर खूब चल रहे हैं. जहां- जहां टाटा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण है वहां- वहां टाटा का बुलडोजर जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने में जुटा है. बुधवार को कदमा क्षेत्र के मरीन ड्राइव मुख्य सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान जुस्को और जिला प्रशासन की मौजूदगी में दर्जनों अवैध निर्माण को जमींदोज किया गया. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी बता दें कि विगत एक हफ्ते के भीतर बिरसानगर, गोविंदपुर, जुगसलाई और कदमा क्षेत्र से टाटा की जमीन पर से जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाया है.