सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के देवनगर में मोहम्मद सलीम की कबाड़ की दुकान में मंगलवार की रात आग लग गई। घटना लगभग रात 9:00 बजे की है। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। दुकान से धुआं उठते देख लोगों ने दुकान मालिक मोहम्मद सलीम को फोन किया। मोहम्मद सलीम तब बाजार में थे। घटना की सूचना मिलते ही मोहम्मद सलीम दौड़कर दुकान पहुंचे और दुकान का ताला खोला। इसके बाद बस्ती के सारे लोग बाल्टी में पानी डालकर आग बुझाने में जुट गए। अग्निशमन विभाग को भी सूचना दे दी गई थी। लेकिन जब तक अग्निशमन की गाड़ी वहां पहुंचती लोगों ने बाल्टी बाल्टी पानी डालकर आग बुझा दी थी। आग बुझाने के बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन कर दिया कि आग बुझ गई है। मोहम्मद सलीम ने बताया कि आग टीवी की शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। रंगीन टीवी के अलावा घर के कागजात और लगभग ₹20000 नकद आग में जलकर राख हो गया। इसके अलावा अन्य सामान भी जल गया है।