राज्य सरकार द्वारा अनुबंध पर बहाल किए गए चालक कंप्यूटर ऑपरेटर और कार्यालय कर्मचारी को हटाने का फरमान जारी कर दिया है, और अब उस जगह पर नए तरीके से अनुबंध पर कर्मचारी को रखा जाएगा ।जिसको लेकर झारखंड राज्य सरकारी चालक संघ ने धरना शुरू कर दिया और धरना 25 अप्रैल तक चलेगा। अगर 25 अप्रैल तक सरकार बात नहीं मानी तो राजधानी रांची पहुंचकर 1000 कर्मचारी धरना पर बैठ जाएंगे। जिसमें चालक और कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ कार्यालय के कर्मचारी होगा ।वैसे पूरे राज्य में 1000 कर्मचारी है और इन कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन लोगों का सीधे तौर पर कहना है कि जो लोग पहले से काम कर रहे हैं उन्हीं से काम लिया जाए ।अब बाहरी लोगों की बहाली नहीं ली जाए ।अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार उनकी मांग को मानती हैं या नए सिरे से अनुबंध पर बहाली करती है।