मुसाबनी अंश 19 और घाटशिला से जिला परिषद प्रत्यासी ने भरा नामांकन जुटे आजसू पूर्वी सिंहभूम जिला समिति

Spread the love

आज दिनांक 20/04/2022 दिन बुधवार को जमशेदपुर स्थित विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के कार्यालय में जिला पार्षद के नामांकन दाखिल मुसाबनी अंश 19 से जिला पार्षद प्रत्यासी लक्ष्मी मुर्मू घाटशिला अंश 17 से जिला परिषद प्रत्यासी के तौर पर राजू कर्मकार ने नामांकन दाखिल किया बताते चले कि इससे पूर्व मुसाबनी अंश 19 से जिला परिषद सदस्य रहे आजसू पार्टी जिला प्रधान सचिव बुद्धेश्वर मुर्मू के धर्म पत्नी मुसाबनी अंश 19 के प्रत्याशी लक्ष्मी मुर्मू इस बार महिला सीट होने से किस्मत आजमा रही है उनके साथ जिला परिषद रहे बुधेश्वर मुर्मू ने बताया कि जनता के साथ किये कार्यो और कम समय मे मिली पहचान से क्षेत्र में रुके हुए कार्यो को पूरा करने का संकल्प लेकर समाजिक क्षेत्रो में निरन्तर आगे बढ़ रहे थे और अब तो साथ मे धर्मपत्नी का सहयोग मिला तो और बेहतर कार्य होगा , निश्चित ही मेरे कार्यो की अग्नि परीक्षा के रूप में जनता का प्यार, दुलार, और आशीर्वाद हमको और हमारे परिवार को मिलेगा और पुनः जनता के बीच मे जनता की सेवा करने का अवसर मिले इसी आशा और विश्वासनके साथ आज नामांकन दाखिल हुआ है वही घाटशिला अंश 17 के जिला परिषद रहे राजू कर्मकार ने बताया कि पूर्व में भी हमने जनता के बीच छोटे छोटे विषयो को नाली गली और सड़क पानी बिजली जैसे क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्स करने और उसे धरातल पर उतारने का सतत प्रयास करने के बदौलत जनता का प्यार हमे और हमारी भाभी को मिलता रहा है इस बार भी जनता के प्यार दुलार और आशीर्वाद के साथ क्षेत्र की जनविषयो के साथ सदैव जनता के बीच मे रहा हु और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार पुनः जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा ।

नामांकन करने में मुख्य रूप से प्रत्यासियो संग जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,स्वप्न कुमार सिंहदेव,बुधेश्वर मुर्मू,संजय मालाकार, अप्पू तिवारी, विमल मौर्या,चन्द्रेश्वर पांडेय,अशोक पांडेय,धनेश कर्मकार,संजय सिंह,ओमप्रकाश सिंह,राकेश मुर्मू,रवि सिंह,फागू सोरेन, सुखलाल मुर्मू, बिरेन सामंत ,ज्योत्स्ना माहाली, कौशल्या महाली,पद्मिनी महाली,सुभाषिनी महाली आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *