लोकेशन- ईचागढ़, सरायकेला
सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक मे बुधवार को पूर्णीमा नेत्रालय तामुलीया जमशेदपुर की ओर से विशेष नि: शुल्क नेत्र जांच केन्द्र का उद्घाटन समाजसेवी नेपाल चन्द्र महतो, जेनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य , परचेज मैनेजर सचिन सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । पूर्णीमा नेत्रालय के इस विशेष युनीट के रूप मे सोमवार से शनिवार तक नि: शुल्क नेत्र जांच किया जाएगा । इस जांच केन्द्र के खोले जाने से क्षेत्र के सुदुर वर्ती ग्रामीणों मे खुशी का लहर है । वहीं पूर्णिमा नेत्रालय के जीएम असीम भट्टाचार्य ने बताया कि पूर्णीमा नेत्रालय एक ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थान है । उन्होंने कहा कि सुदुर वर्ती ग्रामीण क्षेत्र मे लोग जानकारी के अभाव में व व्यवस्था नहीं होने के कारण छोटे मोटे आंख संबंधी बीमारी को जमशेदपुर आदि जगहों के नेत्रालयों मे नही जा पाते है । जिससे पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए मिलन चौक मे विशेष नेत्र जांच केन्द्र खोला गया । कहा कि रविवार को छोङकर प्रतिदिन चिकित्सकों द्वारा नि: शुल्क नेत्र जांच किया जाएगा । उन्होंने कहा मोतियाबिंद या आंख की गंभीर बीमारियों के लिए मामुलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय ले जाकर आपरेशन किया जाएगा । बताया की मरीजों को आना जाना ,खाना व अपरेशन नि: शुल्क किया जाएगा । मौके पर संतोष कुमार, रजनी कांत महतो,असीम कुमार बनर्जी आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।