—- सेवा से बड़ा कोई धर्म और कर्म नहीं सेवा ही मेरा लक्ष्य: सुमित
(ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक) सरायकेला: सरायकेला के गैरेज चौक स्थित वार्ड नंबर 3 में पिछले 5 दिन से नालिया भर गई थी। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा था। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही थी और पूरा इलाका दुर्गंधमई हो गया था। जिसकी जानकारी बस्ती वासियों द्वारा भाजपा महामंत्री सह मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी को दी गई। जिस पर सुमित चौधरी ने तत्काल इसपर प्रयास करते हुए संबंधित विभाग से गाड़ियां मंगवाई। किंतु कुछ घरवालों के द्वारा आपति होने पर नाली सफाई कार्य रुक गया था। पुन सुमित चौधरी ने प्रयास करके उनकी भी समस्याओं को समाधान किया और स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्र के नालियों का सफाई करवाया। जिससे बस्ती वासियों ने राहत की सांस ली एवं सभी लोगों ने सुमित चौधरी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।