![](https://chamaktabharat.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220419_140348-1024x561.jpg)
वहीं जनप्रतिनिधि , अभिभावक ,अध्यक्ष ने कहा कि स्कूल के प्रधानध्यापक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने बच्चो के खेल के समान खरीदने के नाम पर अनियमिता किया हैं,इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।….साथ ही शौचालय नया बनाने की मांग हमलोग करते हैं…..वहीं प्रधानध्यापक ने कहा कि ऐसा कोई बात नही हैं ।
रिपोर्ट… बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113